Thursday, March 21, 2019

जुंबिशें - - - दोहे

दोहे
*
कित जाऊं किस से मिलूँ, नगर-नगर सुनसान,
हिन्दू-मुस्लिम लाख हैं, एक नहीं इंसान.

**
कृषक! राजा तुम बनो, श्रमिक बने वज़ीर,
शाषक जाने भाइयो, बहु संख्यक की पीर.

***
सन्यासी सूफ़ी बने, तो माटी पाथर खाए,
दूजी पीस पिसान को, काहे मांगन जाए.

****
माटी के तन पर तेरे, चढत है चादर पीर,
बिन चादर के सहित में, मानव तजें शरीर.

*****
पानी की कल कल सुने, सुन ले राग बयार,
ईश्वर वाणी है यही, अल्ला की गुफ़तार.

1 comment: