Wednesday, April 29, 2009

ग़ज़ल - - - सुब्ह फिर शुरू हुई है, आँखें फिर हुई न हैं नमसुब्ह फिर शुरू हुई है, आँखें फिर हुई न हैं नम,



ग़ज़ल 

सुब्ह फिर शुरू हुई है, आँखें फिर हुई न हैं नम,
चल गरानी ए तबअ, सर पे रख के अपने ग़म.

नेमतें हज़ार थीं, इक ख़ुलूस ही न था,
तशना रूह हो गई, भर गया था जब शिकम.

बे यक़ीन लोग हैं, उन सितारों की तरह,
टिमटिमा रहे हैं कुछ, और दिख रहे है कम.

उँगलियाँ थमा दिया था, मैं ने उस कमीन को,
कर के मुझको सीढयाँ, सर पे रख दिया क़दम.

कहर न गज़ब है वह, फ़ितरी वाक़ेआत हैं,
तुम मुक़ाबला करो, वोह है माइले सितम.

राज़दार हो चुका है, कायनात का जुनैद,
जुज़्व बे बिसात था, कुल में हो गया है ज़म.


*****

1 comment:

  1. सुब्ह फिर शुरू हुई है, आँखें फिर हुई न हैं नम,
    चल गरानी ए तबअ, सर पे रख के अपने गम.

    जुनैद भाई एक और सलीके से कही गई ग़ज़ल!

    ReplyDelete