Sunday, October 20, 2013

junbishen 90


ग़ज़ल 

काँटों की सेज पर, मेरी दुन्या संवर गई,
फूलों का ताज था वहां, इक गए चार गई।

रूहानी भूक प्यास में, मैं उसके घर गया,
दूभर था सांस लेना, वहां नाक भर गई।

वोह साठ साठ साल के, बच्चों का था गुरू,
सठियाए बालिगान पे, उस की नज़र गई।

लड़ के किसी दरिन्दे से, जंगल से आए हो?
मीठी जुबान, भोली सी सूरत, किधर गई?

नाज़ुक सी छूई मूई पे, क़ाज़ी के ये सितम,
पहले ही संग सार के, ग़ैरत से मर गई।

सोई हुई थी बस्ती, सनम और खुदा लिए,
"मुंकिर" ने दी अज़ान तो, इक दम बिफर गई,

2 comments:

  1. काँकर पाथर जोरि कै महजिद लेइ चुनाए ।
    ता चढि मुल्ला बांग दे, बहिरा हुवा खुदाए ॥
    ----- ॥ संत कबीर ॥ -----

    ReplyDelete
  2. जबाँ जाने कहाँ की है, ज़ेरे- ख़ाक इसी जमीं की है..,
    मजहब उसका कुछ भी हो, जात उसकी आदमी की है.....

    ReplyDelete