क़ता
ओ सूरज लाखों बरस से किसके लिए जूझता है तू ,
गर्दिश के बंधनों से कभी ऊबता है तू ,
ढो ढो के थक गया हूँ, ज़माने का बोझ मैं ,
सूरज मुझे बता, कि कहाँ डूबता है तू .
विरासतें
कुछ लोग छोड़ते हैं मरने के बाद ज़र,
कुछ लोग छोड़ते हैं दीवार ओ दर का घर,
कैसी विरासतें हैं इन पीर ओ पयम्बर की,
इंसानियत के हक में दीन ओ धरम का शर.
फ़िक्र ए आखरत
है लाश को परवाह, मिले कोई ठिकाना ?
गड़ना है कि जलना है कि गंगा में बहाना ?
ऐ लाश जानदार!तू छोड़ इसकी फ़िक्र,
बदबू जो उठेगी तो, उठाएगा ज़माना।
No comments:
Post a Comment