Wednesday, December 4, 2013

Junbishen 111


नज़्म 

शकर पारे 

आओ कुछ सच्ची इबारत पढ़ लें ,
सतह पर तैरें न, गहरे डूबें ,
दिल में गूंगे से पड़े, दिल बोलें ,
कानों की बहरी समाअत जागें .



जुन्बिशें लब की खुली आँख चुनें ,
हम दलीलों के फटे होंट सिएँ ,
तन में बैठा है नया मन, ढूँढें ,
जश्त इक लेके, बुलंदी को छुएँ .

दिल अगर चाहे तो नाचें गाएं ,
इन से उनसे न कभी शर्माएं,
साथ पागल के कभी बौराएँ ,
खोखले पन को ख़ला भर पाएं .

हम अकेले हैं कितने खुद देखें ,
फिर ज़माने से अपना हिस्सा लें ,
ना मुनासिब है कि छीने झपटें ,
बाक़ी औरों के लिए रहने दें .

No comments:

Post a Comment