Rubaiyan
साइंस की सदाक़त पे यकीं रखता हूँ,
अफकार ओ सरोकार का दीं रखता हूँ,
सच की देवी का मैं पुजारी ठहरा,
बस दिल में यही माहे-जबीं रखता हूँ.
ना ख्वान्दा ओ जाहिल में बचेंगे मुल्ला,
नाकारा ओ काहिल में बचेगे मुल्ला,
बेदार के क़ब्जे में समंदर होगा,
सीपी भरे साहिल पे बचेगे मुल्ला.
इन्सान के मानिंद हुवा उसका मिज़ाज ,
टेक्सों के एवज़ में ही चले राजो-काज,
है दाद-ओ-सितद में वह बहुत ही माहिर,
देता है अगर मुक्ति तो लेता है खिराज.
अल्फाज़ के मीनारों में क्या रख्खा है,
सासों भरे गुब्बारों में क्या रख्खा है,
इस हाल को देखो कि कहाँ है मिल्लत,
माज़ी के इन आसारों में क्या रख्खा है.
हिस्सा है खिज़िर* का इसे झटके क्यों हो,
आगे भी बढ़ो राह में अटके क्यों हो,
टपको कि बहुत तुमने बहारें देखीं,
पक कर भी अभी शाख में लटके क्यों हो.
लम्बी आयु वाले एक कथित पैग़म्बर *
No comments:
Post a Comment