Monday, May 12, 2014

Junbishren 286

मुस्कुराहटें

चेहरे 


सीमीं ज़ुल्फ़ें हैँ , नुकरई चेहरा ,
तोले माशे क कीमती चेहरा। 

दिल को बहलाऊँ याकि दहलाऊं ?
देख कर उसका रुस्तमी चेहरा।

पीकदानों के पास रहता है ,
कथ्थई मुंह है , गुटकई चेहरा।

रुख पे रौनक़ उधार की सी है 
है बखीली , किफायती चेहरा।

चल  नहीं पाता , अन्न क दुश्मन ,
तन घिड़ौची है , मटकई चेहरा।

हम भी दुम्बों से गोश्त छीनेंगे ,
है ये ग़ुरबत का आरजी चेहरा।

तुम पे यह इल्म है मुसल्लत सा ,
उतार फेंको , क़ाग़ज़ी चेहरा।

चेहरा मुंकिर का , दिल के जैसा है ,
ख़ूब सूरत , सलोनवी चेहरा।

No comments:

Post a Comment