नज़्म
अपील
लिपटे-लिपटे सदियाँ गुज़रीं, वहेम् की इन मीनारों से ,
मन्दिर, मस्जिद, गिरजा, मठ और दरबारी दीवारों से ,
अन्याई उपदेशों से, और कपट भरे उपचारों से ,
दोज़ख, जन्नत की कल्पित, इन अंगारों ,उपहारों से .
बहुत अनोखा जीवन है ये, इन पर मत बरबाद करो ,
माज़ी के हैं मुर्दे ये सब, इनको मुर्दाबाद करो ,
इनका मंतर उनका छू, निज भाषा में अनुवाद करो .
निजता का काबा काशी, निज चिंतन में आबाद करो.
कहीं नहीं जब अमनो-अमान, अमाँ काबा काशी क्या कीजै..,
ReplyDeleteरही नहीं जब कौल अमीन, अमाँ लेके शाबाशी क्या कीजै.....
अमनो-अमान = सुव्यवस्था
अमीन = विश्वसनीय
बहुत बढ़िया
ReplyDeleteWaah...Lajawab.
ReplyDelete