Tuesday, September 29, 2015

Junbishen 693

  

नज़्म

तारीख़ी  सानेहे

खंडहरों में नक्श हैं माज़ी1की शरारतें,
लूटने में लुट गई हैं ज़ुल्म की इमारतें।

देख लो सफ़ीर तुम, उस सफ़र में क्या मिला,
थोड़ा सा सवाब2 था, ढेर सी हिक़ारतें3.

बात क़ायदे की है, अपनी ही ज़ुबाँ में हो,
मज़हबी किताबों की, तूल४ तर इबारतें।

है अज़ाबे-जरिया५ ज़ालिमों की क़ौम पर,
मिट गईं तमद्दुनी६ दौर की इमारतें।

क़ाफ़िला गुज़र गया नक्शे-पा पे धूल है,
पा सकीं न रहगुज़र सिद्क़७ की हरारतें।

शर्मसार है खुदा, उम्मातें८ ज़लील हैं,
साज़िशी मुहिम९ वह थी, बेजा थीं जिसारतें१० ।

१-अतीत २- पुण्य ३-अपमान ४-लम्बी ५-जरी रहने वाला प्रकोप ६-सभ्यताओं की ७-सत्य ८-अनुपालक ९-वर्ग १०-साहस

No comments:

Post a Comment