Wednesday, January 6, 2016

Junbishen 734




ग़ालिब ओ मग़लूब 

"नो दाई सेल्फ " कहता है बेदार मग़रिबी ,
जिसको कि अहं कहता है , सोया ये मशरिक़ी,
अंजाम कार दोनों की तारीख़ें देखिए ,
मग़रिब रहा सवार तो मशरिक़ सुपुरदगी . 

आक़बत के ताजिर 

ये दस्त ए नफ़्स में बे ख़ाहिशी की ज़ंजीरें ,
ये नीम ख़ुद कुशी में आक़्बत की तदबीरें ,
खुदा के साथ ताल्लुक़ ये ताजिराना है ,
अजब है तर्क ए तअय्युश बगाराज़ जागीरें . 

बांग ए नव 

रुख़ पे सूरज के चलो, साए को पीछे छोड़ो ,
अपनी परछाईं से खेलो न, ज़रा मुंह मोड़ो ,
न बदलने की क़सम खाई है, इसको तोड़ो ,
नव सदी के नए पैग़ाम से रिश्ता जोड़ो .

1 comment:

  1. I loved all of your writing. Simply brilliant. Can you email me your phone number. I am a musician and composer and i would like to speak to u. My email address is sanjeevmusic@gmail.com.

    Warm regards
    Sanjeev Sharma

    ReplyDelete