Saturday, July 19, 2014

Junbishen 316



प्रशंशनीय 

प्रदर्शनी प्रकृति की, नहीं पूजनीय है ,
ये आपदा , विपदा भी, नहीं निंदनीय है ,
भगवान् या शैतान नहीं होती है क़ुदरत ,
जो कुछ मिला है इससे, वह प्रशंशनीय .


जल परी 

शाम आई भर नहीं , ऊबने लगता है दिल ,
जाने क्यों गुम सी ख़बर , ढूँढने लगता है दिल ,
याद आती है उसे इक खूबसूरत जल परी ,
जाके पैमाने में फिर , डूबने लगता है दिल .


इबरत का नज़ारा 

शमशान में जलती हुई, लाशों का नज़ारा,
या कब्र में उतरी हुई, मय्यत का इशारा,
देते हैं ये जीने का सबक़, अह्ल ए हवस को,
समझो तो समझ पाओ, कि कितना हो तुम्हारा    

1 comment: